मंडी की पूर्वा चौधरी राष्ट्रीय बॉक्सिंग मुकाबले में रही द्वितीय

WhatsApp Channel Join Now
मंडी की पूर्वा चौधरी राष्ट्रीय बॉक्सिंग मुकाबले में रही द्वितीय


मंडी, 14 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला की बल्ह घाटी की रत्ती की पूर्वा चौधरी ने अंडर-19 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है । पूर्वा चौधरी ने अंडर-19 राष्ट्रीय डीएवी स्कूल प्रतियोगिता के नोएडा 82 किलो वजन में फाइनल में चांदी जीता है। पूर्वा चौधरी डीएवी स्कूल सुंदर नगर की छात्रा है, इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रतियोगिता में शिमला में गोल्ड जीता था। सेमी फाइनल मुकाबले में उन्होंने बिहार की पायल को हराया। वहीं फाइनल मुकाबला में वह हरियाणा की बॉक्सर से मिनिमम मुकाबल से चुकी ।

पूर्वा के पिता हेमंत कुमार जो व्यापारी हैं तथा माता नीलम कुमार गृहणी है, ने बेटी की सफलता पर उसे बधाई दी है। इधर, रति व्यापार मंडल के अध्यक्ष पप्पू जाट, सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने बिटिया की कामयाबी के लिए उसे सब बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story