पीएनबी द्वारा कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, ऋणों के 209 मामले मंजूर

WhatsApp Channel Join Now
पीएनबी द्वारा कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, ऋणों के 209 मामले मंजूर


हमीरपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर ने गुरूवार को नाल्टी में कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद, जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल और बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज कुमार आनंद ने कहा कि पीएनबी न केवल अपने ग्राहकों को बेहतर और आधुनिक बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर रहा है, बल्कि वित्तीय सलाहकार की भूमिका भी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक फील्ड स्तर पर नियमित रूप से जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ताकि लोग बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पीएनबी अपने ग्राहकों के सुझावों और फीडबैक को अत्यंत महत्व देता है तथा बैंक की पूरी टीम ग्राहकों को कम से कम समय में सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नीरज कुमार आनंद ने लोगों से बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।

सर्कल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक गौतम ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और किसानों को पीएनबी की डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कृषि अवसंरचना निधि (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड), किसान क्रेडिट कार्ड, कोल्ड स्टोरेज योजना, किसान समृद्धि योजना, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी योजनाओं और अन्य कृषि हितैषी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जन-धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान किसानों के कृषि से संबंधित ऋणों के कुल 209 मामलों को मंजूरी दी गई, जिनकी राशि 7.30 करोड़ रुपये है। जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story