विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने लुधियाना ग्राम पंचायत में 59 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया
नाहन, 17 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत लुधियाना में 33 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन और 26 लाख रुपये की राशि से निर्मित सामुदायिक रसोईघर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं होती। रेणुका विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, और उनका प्रयास है कि हर गांव को सड़क, शिक्षा, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पंचायत में नया पंचायत भवन बनाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने आज पूरा किया है। इस भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सामुदायिक रसोईघर के निर्माण से यहां के लोगों को सामूहिक कार्य, शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए सुविधा मिलेगी।
विनय कुमार ने बताया कि पंचायत के युवाओं के लिए खेल का मैदान भी तैयार करवा दिया गया है। यहां के प्रधान ने जब भी खेल के मैदान के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की, उन्होंने उसे उपलब्ध कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।