अजय सोलंकी ने बनकला पंचायत को दी करोड़ों की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
अजय सोलंकी ने बनकला पंचायत को दी करोड़ों की सौगात


नाहन, 16 जनवरी (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत बनकला में आज विकास कार्यों को नई गति मिली। विधायक अजय सोलंकी द्वारा एक ही दिन में शिक्षा एवं संपर्क मार्गों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के ग्रामीणों, विद्यार्थियों और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के तहत कून गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया गया। विधायक ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 3 नए कक्षों तथा 2 शौचालयों के निर्माण की भी घोषणा की गई है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही मक्कड़वाली खड्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला कून तक 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया। इस सड़क का निर्माण लगभग 40 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त पंचायत बनकला के अंतर्गत भूड़पुर से प्राथमिक पाठशाला भूड़पुर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया गया। इस सड़क के निर्माण पर करीब 90 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सड़क बनने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएं और जनहित से जुड़े विकास कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story