सोलन नगर निगम में कांग्रेस की उषा मेयर और भाजपा की मीरा बनी डिप्टी मेयर
सोलन, 07 दिसंबर ( हि. स.) । सोलन के नगर निगम में महिलाओं का कब्जा हो गया है । जहां पहले पूर्ण रूप से कांग्रेस के मेयर व डिप्टी मेयर थे । वहीं अब मेयर के पद पर कांग्रेस और डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा का कब्जा हो गया है ।
कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह देखने को मिली है । ढाई वर्ष पूर्ण होने के साथ ही मेयर व डिप्टी मेयर बदले जाने थे । कांग्रेस के पार्षदों में एका न होने के चलते बात चुनाव करवाने तक पहुच गई । जिसमें कांग्रेस व भाजपा के आला नेताओं को कूदना पड़ा । ढाई वर्ष के बाद जहां कांग्रेस के सरदार सिंह को मेयर बनाए जाने पर सहमति हुई थी । वहीं ये समीकरण बदल गए और कांग्रेस के ही पार्षदों में विरोध के स्वर मुखर हो गए । इसका फायदा भाजपा ने उठाया । जिसके चलते चुनाव करवाने पड़े ।
वीरवार को निर्धारित समय पर चुनाव करवाए गए । इसके लिए मेयर पद के लिए जहां कांग्रेस ने उषा शर्मा व सरदार सिंह के नाम पर मोहर लगाई, जबकि भाजपा की ओर से सुषमा शर्मा ने नामांकन भरा था, लेकिन निर्धारित समय में वापिस ले लिया गया था । केवल डिप्टी मेयर पद के लिए ही भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारकर सन्तुष्टि कर ली ।
इन चुनावों में स्वास्थ्य मंत्री एवं सोलन के विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने भी मेयर पद के लिए अपना मत डाला ।
प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन में महापौर पद के लिए आयोजित निर्वाचन में वार्ड नम्बर 12 की ऊषा शर्मा को 11 मतों के साथ निर्वाचित घोषित किया गया है। वहीं कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार सरदार सिंह ठाकुर के पक्ष में कुल 6 मत प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में उप महापौर पद के लिए वार्ड नम्बर 13 की मीरा आंनद को 12 मतों के साथ निर्वाचित घोषित किया गया है । जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार संगीता ठाकुर को कुल 5 मत प्राप्त हुए हैं ।
नव निर्वाचित महापौर ऊषा शर्मा तथा उप महापौर मीरा आंनद को अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है । दोनों ने तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है ।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी में अंतर्कलह के चलते ही डिप्टी मेयर का पद कांग्रेस के हाथों से भाजपा की झोली में गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।