श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा से देश आर्थिक व धार्मिक रूप से होगा समृद्ध
सोलन, 22 जनवरी ( हि. स.) । राम नाम से सराबोर पूरा सोलन शहर हुआ है। सुबह से ही जगह-जगह राम नाम के भजनों की गूंज में मग्न हुए लोग श्री राम नाम के झंडे हाथों में लिए घूमते रहे । दोपहर के समय जैसे ही अयोध्या में मूर्ती स्थापना शुरू हुई वैसे ही सड़कों पर लगी बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर लोग नजरें लगाए इस भव्य समारोह के साक्षी बने ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर में प्रवेश से लेकर प्राण प्रतिष्ठा होने तक सड़कों पर लोगों का भारी हजूम उमड़ पड़ा । शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया । जिससे लोग बेखोफ इस अवसर का आनन्द ले सकें ।
श्री राम भक्तों द्वारा शहर भर में तरह-तरह के व्यंजनों का भण्डारा लगाया गया । लोग कतारों में खड़े होकर भण्डारों का लुत्फ लेते दिखे । कहीं दाल-चावल तो कहीं मिठाइयां परोसी गई । लड्डुओं के बेहिसाब टोकरे बांटे गए ।
स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर में भव्य झांकी निकाली गई और राम नाम के भजनों के साथ झूमते हुए राम भक्त नाचते दिखे ।
सोलन में समस्त सरकारी व निजी संस्थानों में इस त्यौहार रूपी दिवस को मनाने के लिए छुट्टी होने के चलते सभी धर्म समुदाय के लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । मंदिरों में भी खूब पूजा अर्चना लोगों द्वारा की गई । सुबह से लेकर देर शाम तक लोग मंदिरों में भजन कीर्तन करते दिखे ।
प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस का सख्त पहरा लगा रहा । जिससे कि कोई शरारती तत्व इस शुभ घड़ी में कोई अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके ।
लोगों का कहना है कि आखिरकार पांच सौ वर्षों बाद प्रभु श्री राम भारत की भूमि अपने जन्म व कर्मस्थल अयोध्या में विराजे हैं । इससे देश में हर प्रकार की समृद्धि देखने को मिलेगी और भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । उनका कहना है कि जितना धर्म की ओर जनता का झुकाव होगा उतना ही आसुरी शक्तियों का नाश होगा और देश आर्थिक व धार्मिक दृष्टि से समृद्ध होगा ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।