माँ शूलिनी मेला की तैयारियों पर बैठक आयोजित
सोलन, 01 मई ( हि. स.) । सोलन में हर वर्ष जून माह में आयोजित होने वाले माँ शूलिनी मेला के आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को उपायुक्त एवं अध्यक्ष शूलिनी मेला समिति मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मेले के आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति माँ शूलिनी मेला इस वर्ष भी परम्परागत ढंग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह मेला 21 जून से आरम्भ होगा। उन्होंने पूजा स्थल व माँ शूलिनी की शोभा यात्रा से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोभा यात्रा के दौरान आवागमन की सुचारू व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा। इसके लिए एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उभरते हुए लोक कलाकारों के अलावा इस बार उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र (एन.जेड.सी.सी.) के माध्यम से भी विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल आमंत्रित किए जाएंगे। हिमाचली लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और विशेष तौर पर भण्डारा स्थलों के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए। मेले के अवसर पर स्मारिका के प्रकाशन, मंच व मेला मैदान में बैठने की व्यवस्था, स्टॉल, आवास, परिवहन, प्राथमिक सहायता व स्वागत समिति से सम्बन्धित विभिन्न कार्य समयबद्ध पूरा करने को कहा।
बैठक में मेला आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई। मेले में क्राफ्ट मेला, प्रदर्शनी, कुश्ती व अन्य खेल-कूद गतिविधियां, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, फ्लावर शो, पैट शो जैसी गतिविधियां हर वर्ष की भांति आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त वित्तीय प्रबंधन पर भी चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।