स्वास्थ्य मंत्री शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा का निधन
सोलन, 24 जून (हि.स.)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा की रविवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 53 वर्षीय संजय शर्मा पिछले लंबे अरसे से डॉ. धनीराम शांडिल के साथ जुड़े थे।
स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय शर्मा रविवार को सोलन में माता शूलीनी के मेले में माथा टेकने पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही मंदिर से करीब सौ मीटर पूर्व सड़क पर चलते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ था और वे सड़क पर ही गिर गए और बेसुध हो गए। कुछ दुकानदारों व पुलिस कर्मियों ने उन्हें पहचान कर तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कर्नल धनीराम शांडिल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विनोद सुल्तानपुरी रेस्ट हाउस में थे। उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। अग्निहोत्री शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। सभी मंत्री और नेता ठोडो मैदान चले गए। संजय शर्मा के निधन का समाचार मिलते ही उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री शांडिल, विधायक विनोद समेत अन्य नेता भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। सभी कांग्रेसी नेताओं ने संजय शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।