सोलन सेब मंडी में वर्ष सेब व्यापार में कोई भी फ्रॉड दर्ज नहीं हुआ
सोलन , 28 अक्टूबर ( हि. स.) । सेब सीजन के दौरान सोलन से 13 हज़ार से ज्यादा सेब की गाड़ियां और परवाणु से 11 हज़ार से ज्यादा सेब की गाड़ियां बाहरी राज्यो के लिए भेजी गई। लेकिन एक भी फ्रॉड का मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है । जबकि पिछले वर्ष 13 फ्रॉड के मामले सामने आए थे और 3 करोड़ का आढ़तियों और बागवानों को नुकसान हुआ था ।
सोलन पुलिस द्वारा इस बार फ्रॉड को रोकने के लिए सोलन व परवाणू सेब मंडी में आढ़तियों, व्यपारियों के साथ मिलकर एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया था । जिसमे मंडी में आने वाले सभी लोगो की वेरिफिकेशन का डेटा शेयर किया गया। जिससे पहली बार इन सेब मण्डीयों में कोई भी फ्रॉड का मामला सामने नही आया है।
पुलिस कप्तान सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सेब सीजन की शुरुआत से ही सोलन पुलिस ने लदानियों व्यापारियों, आढ़तियों और जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसके माध्यम से सेब सीजन में बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़तियो,लदानियों और व्यापारियों की वेरिफिकेशन की गई, जिसमें सभी तरह की जानकारी इस ग्रुप के माध्यम से साँझा की जाती थी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस ने 493 लोगों की वेरिफिकेशन की जिनमें से परवाणु और सोलन सेब मंडी में 184 आढ़तियों की पुलिस वेरिफिकेशन की गई और 309 व्यापारी और लदानियों की वेरिफिकेशन की गई । जिसमें इन सभी का नाम,पता लिया गया था ताकि कोई फ्रॉड हो तो इनकी पहचान जल्द की जा सके।
वहीं सेब गाड़ियों में लगे जीपीएस ट्रैकर को लेकर भी पुलिस द्वारा इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से काम किया गया इस दौरान आढ़तियों, व्यापारियों और बाहरी राज्य से आने वाले लदानियों ने भी पुलिस की इस मुहिम में साथ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।