अपटेड : सोलन नगर निगम मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव टला, अब सात दिसम्बर को होगा

अपटेड : सोलन नगर निगम मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव टला, अब सात दिसम्बर को होगा
WhatsApp Channel Join Now


अपटेड : सोलन नगर निगम मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव टला, अब सात दिसम्बर को होगा


सोलन, 4 दिसम्बर ( हि. स.) । सोलन में नगर निगम मेयर व डिप्टी मेयर की कुर्सी के लिए उठापटक अभी भी समाप्त होती नजर नहीं आ रही है । इसके लिए सोमवार को चुनाव होना निर्धारित था, जिसके लिए सरकार की ओर से दो मंत्री सोलन में रविवार को ही डेरा डाल चुके थे । लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए दिन भर मशक्कत चलती रही जो अंत में बेनतीजा रही ।

इस चुनाव के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे से प्रशासन द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गौ थी । जबकि काँग्रेस व भाजपा के पार्षद इस बैठक में नहीं पहुचे । एक मात्र निर्दलीय पार्षद ही बैठक में पहुच पाया ।

इस कारण सभी समीकरण धरे के धरे ही रह गए और चुनाव नहीं हो पाए ।

अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि चुनाव की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई थी । लेकिन समस्त पार्षदों के नहीं आने के कारण चुनाव टालना पड़ा है । उन्होंने कहा कि अब आगामी सात दिसम्बर तक चुनाव करवा दिये जायेंगे प्रशासन ने आगामी प्रकिया आरम्भ कर दी है व पार्षदों को सूचित किया जा चुका है।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में सोलन नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा है । कांग्रेस के मेयर व डिप्टी मेयर काबिज हैं । शेष कार्यकाल ढाई वर्ष के लिए मेयर व डिप्टी मेयर की दावेदारी करने वाले कांग्रेस पार्षदों में अब एकजुटता ना होने के कारण चुनाव किसी की भी नियुक्ति नहीं हो पाई है ।

स्वास्थ्य मंत्री सहित सरकार के दो अन्य मंत्री पार्षदों के साथ बैठके कर मनाने का प्रयास करने में लगे हैं। लेकिन पार्षद अपने ही मंत्रियों से भी सहमत होते नजर नहीं आ रहे है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस अपने पार्षद बना पाएगी या भाजपा अपनी गोटियां बैठाने में कामयाब हो सकेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story