हिमाचल के विकास के लिए सभी का आपसी समन्वय आवश्यक : विधानसभा अध्यक्ष

हिमाचल के विकास के लिए सभी का आपसी समन्वय आवश्यक : विधानसभा अध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल के विकास के लिए सभी का आपसी समन्वय आवश्यक : विधानसभा अध्यक्ष


सोलन, 20 नवंबर ( हि. स.) । हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां संसाधन सीमित हैं। प्रदेश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तथा रोज़गार एवं स्वरोज़गार के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाओं के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सोमवार को सोलन ज़िला के बद्दी में कार्यरत भटियात विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों एवं कामगारों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेहतर रोज़गार सृजन, आर्थिक संसाधनों और प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सभी राजनीतिक दलों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा ।

उन्होंने कहा कि चम्बा ज़िला के भटियात विधानसभा क्षेत्र से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र एवं परवाणू तक प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शीघ्र आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मामला उच्च स्तर पर विचाराधीन है और औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेश के अन्य ज़िलों से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ तक आवश्यकतानुसार बस सेवा आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशनें के निर्देश दिए।

कुलदीप सिंह पठानिया ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं कामगारों के व्हाट्सऐप ग्रुप में स्वास्थ्य एवं जल शक्ति विभाग सहित अन्य अधिकारियों के मोबाईल नम्बर जोड़ने के निर्देश दिए ताकि कामगारों की समस्याओं का शीघ्र निदान हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story