उन्नत कृषि किसानों की बेहतर आर्थिकी का आधार : डॉ. शांडिल

उन्नत कृषि किसानों की बेहतर आर्थिकी का आधार : डॉ. शांडिल
WhatsApp Channel Join Now
उन्नत कृषि किसानों की बेहतर आर्थिकी का आधार : डॉ. शांडिल


सोलन, 27 नवंबर ( हि. स.) । देश की 80 प्रतिशत भूमि में कृषि की जाती है । वर्तमान समय में प्राकृतिक कृषि के साथ-साथ उन्नत कृषि ही किसानों की आर्थिकी को बेहतर बनाने का उचित माध्यम है। सोलन में सोमवार को इंडियन फार्मर अलाइन्स (आईफा) द्वारा कृषि और सहायक कार्यों पर आधारित संगोष्ठी एवं उन्नत किसान, सफल किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अपने सम्बोधन में विभिन्न राज्यों से आए किसानों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही । डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ‘उन्नत किसान’ नामक पत्रिका का विमोचन भी किया।

डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती के माध्यम से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सकता है वहीं उपभोक्ताओं को सुरक्षित कृषि उत्पाद उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में संगठित होकर योजनाबद्ध कार्य किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि किसान कृषि उत्पादन के लिए दिन-रात मेहनत करते है । किसान की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की जा रही हैं। सरकार किसानों की समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें जल संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा। वर्तमान तथा भविष्य की कृषि एवं अन्य मांग को पूरा करने के लिए जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story