बद्दी स्थित स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग

बद्दी स्थित स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
WhatsApp Channel Join Now
बद्दी स्थित स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग


बद्दी स्थित स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग


सोलन, 21 मई ( हि. स.) । सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में गौशाला के समीप स्थित स्क्रैप गोदाम में मंगलवार दोपहर के समय अचानक ही भीषण आग लग गई । आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीमें और पुलिस दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस स्क्रैप गोदाम में पीएंडजी कम्पनी का स्क्रैप आता था जिसे छांटने का काम यहां पर होता था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँची तथा चार फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आग लगते ही मौके पर काम कर रहे श्रमिकों को गोदाम से तुरन्त ही सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी जानी नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है । केवल स्क्रैप के सामान का ही नुकसान हुआ है । आग लगने के कारणों के बारे अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है ।

उन्होंने बताया कि आग इतनी भयानक रूप धारण कर चुकी है कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story