कांग्रेस गरीब विरोधी व अहंकारी पार्टी : सुरेश कश्यप
सोलन, 11 मई ( हि. स.) । कांग्रेस पार्टी अहंकार युक्त पार्टी है। गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखते। सत्ता में रहकर यह लोग गरीब को दुत कारते और गैर मानते हैं । कांग्रेस पार्टी गरीब विरोधी शाहीपरिवार मानसिकता वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडी गठबंधन और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिंदा गाढ़ देंगे, मोदी तेरी कबर खोद देंगे। महाराष्ट्र में तो यह लोग बम धमाके के दोषियों को कंधे पर बिठाकर घुमा रहे हैं। क्या ऐसी पार्टी को जनता सत्ता में आने देगी ? सत्ता में आते ही कांग्रेस पार्टी तानाशाही करती है और किस प्रकार से यह नेता असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देते है वह जग जाहिर है। भाजपा सांसद व लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शनिवार को अर्की विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की कलई खोलकर रख दी ।
उन्होंने कहा की कांग्रेस के शहजादे के गुरु जो अमेरिका में रहते हैं उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है। भगवान कृष्ण के रंग वालों को कांग्रेस अफ्रीकन मानती है। इसीलिए देश की राष्ट्रपति को चुनाव हरवाने में पूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता केवल सत्ता में आने के भूखे हैं पर जन सेवा में विश्वास नहीं रहते। यहां के विधानसभा क्षेत्र के विधायक खुद तो असंवैधानिक पद पर बैठे हैं पर बयान तो ऐसे देते हैं जैसे वह संविधान से ऊपर है। अर्की की जनता सरकार से पूछना चाहती हैं कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने कौन सा ऐसा विकास करवाया है जिससे यहां की स्थानीय जनता को लाभ पहुंचा हो । आज तक 15 महीने के कार्यकाल में इस सरकार ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में एक विकास कार्य तक नहीं किया। यहां के दफ्तर जरूर बंद कर दिए है जो पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार में दिए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।