नालागढ में भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

नालागढ में भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
नालागढ में भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन


सोलन, 30 जून ( हि. स.) । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रविवार को नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के.एल. ठाकुर के समर्थन में विशाल बाइक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया।

बाइक रैली में युवाओं ने मोटरसाइकिल पर भाजपा के झंड़े लहराकर भाजपा प्रत्याशी के.एल. ठाकुर के समर्थन में वोट डालने की अपील की है । रैली का आय़ोजन बागवानियां स्थित पैंट्रोल पंप से हुआ जिसके बाद नालागढ़ बाजार होकर चौंकीवाला, ढाना, दभोटा, भांगला, झिड़ीवाला, पंजैहरा से पार्टी कार्यालय जाकर संपन्न हुई। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाइक रैली को हरी झंड़ी देकर रवाना किया और खुद भी मोटरसाइकिल पर निकले।

इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि बाइक रैली में युवाओं में भारी जोश देखने को मिला और युवाओं व लोगों में भाजपा के प्रति भारी जोश देखा गया है । यह जोश कांग्रेस पर भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित होगी और कांग्रेस प्रत्याशी को एक बार फिर करारी हार मिलेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने बाइक रैली के पहले नालागढ़ में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने वहां से जुड़ी अपनी यादे साझा करते हुए सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में हो रहे चुनाव सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ हैं।

जय राम ने कहा कि प्रदेश में तालाबाज़ी कर रही सरकार के ख़िलाफ़ है। प्रदेश के लोग लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को पहले ही नकार चुके हैं। तीनों भाजपा प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश का पूरा समर्थन मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story