सोलन में 4,17,293 मतदाता

सोलन में 4,17,293 मतदाता
WhatsApp Channel Join Now
सोलन में 4,17,293 मतदाता


सोलन, 17 मार्च (हि. स.) । ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि 7 मई, 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान एक जून तथा मतगणना 4 जून को निश्चित की गई है जिसके बारे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विस्तृत विवरण दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि ज़िला में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 15 मार्च तक कुल 4,17,293 मतदाता हैं जिनमें 2,13,766 पुरूष तथा 2,03,521 महिला मतदाता व 06 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला में 4,001 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त 85 वर्ष की आयु से अधिक 3,293 मतदाता तथा 100 वर्ष की आयु से अधिक 40 मतदाता हैं। ज़िला में 2,822 सर्विस वोटर हैं जिनमें 2,766 पुरूष तथा 56 महिला मतदाता शामिल हैं।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि ज़िला में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 9,230 नए मतदाता बनाए गए हैं जिनमें 5,025 पुरूष तथा 4,205 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि तक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। हालांकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत मतदाता सूची से नाम काटने अथवा इसमें संशोधन इत्यादि नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छूटे हुए युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए ज़िला में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोलन ज़िला में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए कुल 592 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 550 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेणी में तथा 42 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि 298 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा जबकि 222 में स्टिल कैमरा, 72 में वीडियोग्राफी तथा 74 मतदान केन्द्रों पर माईक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। ज़िला में 10 मतदान केन्द्र पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित होंगे जबकि 10 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पांच मतदान केन्द्र युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story