तीन दिवसीय शूलिनी मेला शुरू, निकाली गई शोभायात्रा

तीन दिवसीय शूलिनी मेला शुरू, निकाली गई शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय शूलिनी मेला शुरू, निकाली गई शोभायात्रा


सोलन, 21 ( हि. स.) । राज्यस्तरीय तीन दिवसीय माँ शूलिनी मेले की शुरुआत शुक्रवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गई है ।

इसके उपरांत माता शूलिनी की शोभायात्रा शहर भर में भ्रमण के लिए निकली, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

बाज़ारों में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा देखने को मिला ।

शाम के समय तीन दिन तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बाहरी व स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुती देने के लिए आमंत्रित किया है ।

माँ शूलिनी मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तीन दिन तक पहाड़ी, हिन्दी एवं पंजाबी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

प्रथम सांस्कृतिक संध्या में शुक्रवार को मुख्य आकर्षण सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी तथा अभिज्ञ बैंड की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अतिरिक्त एन.जेड.सी.सी. की ओर से प्रायोजित सांस्कृतिक दल हरियाणवी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय रैप आई.डी. की भी प्रस्तुति होगी।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 22 जून को ए.सी. भारद्वाज मुख्य आकर्षण होंगे तथा अजय तोमर व अजय चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनके अतिरिक्त मदन झाल्टा, विक्की राजटा व अरुण जस्टा भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 23 जून को पंजाबी गायक अखिल मुख्य आकर्षण होंगे तथा अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अतिरिक्त कनक जोशी एवं युगम राणा, स्थानीय लोक नृत्य करयाला तथा एन.जेड.सी.सी. के दल की प्रस्तुतियां होंगी। अंतिम संध्या में बान्सुरी वादन व हास्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को भी उचित अधिमान दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story