सिरमौर : ग्रामीणों ने भूमि कटाव व पेयजल समस्या को लेकर डीसी से लगाई गुहार

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 9 जुलाई (हि.स.)।

सिरमौर जिला के तालो, सेरटा व बोला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को एक ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में क्षेत्र में बरसात के दौरान बरसाती नाले से हो रहे भूमि कटाव से अवगत करवाते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई है। इसके अलावा डीसी को गांव तालों में लगातार गहराया पेयजल संकट बारे भी ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई गई है। -

मीडिया से रूबरू हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में एक बरसाती नाला लगातार बरसात के दौरान ग्रामीणों की भूमि कटाव कर रहा है और भूमि कटाव होने के चलते जहां उपजाऊ भूमि बर्बाद हो रही है तो वही लोगों के रिहायशी मकान समेत पशु शालाओं को भी खतरा बना है । समस्या से कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। लोग डर के साए में रातें गुजरने को मजबूर है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा गांव तालों में बीते कई महीनो से पेयजल संकट गहराया है । लोग दूर खड्ड से पानी ढोने को मजबूर है। आईपीएच विभाग क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई नहीं कर रहा है । जिसके चलते लोगों में अब रोष पनपा है।- अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि उक्त गांव में लगातार बरसाती नाला कहर बरपा रहा है। बरसात होने के पश्चात लोग डर के साए में जीने को मजबूर है । बीते वर्ष भी बरसात के दौरान गांव में भारी नुकसान हुआ था । जिसका मुआवजा आज तक लोगों को नहीं मिल पाया है । इसके अलावा बरसाती नाले का तटीयकरण करने की मांग कई बार प्रशासन के समक्ष उठाई गई है । लेकिन समस्या आज भी ज्यों कि त्यों बनी है।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / उजुअल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story