हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बर्फ़बारी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बर्फ़बारी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बर्फ़बारी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी






शिमला, 30 जनवरी (हि.स.)। बारिश-बर्फ़बारी को तरस रहे पहाड़ी राज्य हिमाचल में मौसम के तेवर बदल गए हैं। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा और कुल्लू जिलों की पर्वत श्रंखलाओं पर मंगलवार को रुक-रुक कर बर्फ़बारी हो रही है। इससे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी शिमला सहित राज्य के मैदानी इलाकों में आज धूप तो खिली, लेकिन ठंड का प्रकोप भी बना रहा।

इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले दो दिन भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस साल सर्दी के सीजन में हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी की रात से पहली फरवरी तक राज्य में भारी बारिश-बर्फ़बारी होने की संभावना है। 31 जनवरी और 01 फरवरी को मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि 31 जनवरी को चम्बा, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, लाहौल स्पीति औऱ किन्नौर में भारी बर्फ़बारी का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं 01 फरवरी को चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में ओरेंज अलर्ट रहेगा। दो फरवरी को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ हो जाएगा। जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी हो सकती है। 3 व 4 फरवरी को भी समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा, लेकिन कोई अलर्ट नहीं रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन व्यापक बर्फ़ गिरने से राज्य के पहाड़ी इलाकों में परिवहन, बिजली व पेयजल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताते हुए शासन-प्रशासन को सचेत रहने को कहा है। बर्फ़बारी के कारण वाहनों के अलावा हेली सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट आने के आसार हैं।

मंगलवार को तीन शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा -4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसी तरह समधो में पारा -4.2 डिग्री, कल्पा में -2.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.3, नारकंडा में 0.4, मनाली में 1.1, भुंतर में 1.9, सुंदरनगर में 2.2, कुफ़री में 2.3, सराहन व सोलन में 2.5, मंडी में 2.7, बरठीं में 3.2, हमीरपुर व पालमपुर में 3.5, डल्हौजी व भरमौर में 3.7, ऊना व शिमला में 4.2, बिलासपुर में 4.7, जुब्बड़हट्टी में 5.4 और धर्मशाला में 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story