लाहौल-स्पीति में बर्फ़बारी से ठंड बढ़ी

WhatsApp Channel Join Now
लाहौल-स्पीति में बर्फ़बारी से ठंड बढ़ी


लाहौल-स्पीति में बर्फ़बारी से ठंड बढ़ी


कुल्लू, 11 अप्रैल (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में शुक्रवार को एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन भी हो रहा है। जिसकारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हो रही हल्की बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई है तो अटल टनल के साउथ पोर्टल में हल्की बर्फबारी हो रही है। धुंधी क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। धुंधी से मनाली जाने वाले सड़क मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी की तरफ से पत्थर और मलबा सड़क मार्ग पर आ रहा है। इस मौसम में यात्रा करना घातक हो सकता है। डीएसपी केलांग राज कुमार ने चालकों व यात्रियों से अनुरोध किया है कि संयम बनाए रखें और सावधानी पूर्वक यात्रा करें। धुंधी से मनाली की ओर जाने वाले मार्ग पर बर्फ और भूस्खलन के कारण यातायात धीमा हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

Share this story