हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ़बारी से लकदक, शिमला में जमकर गिरे ओले
शिमला, 01 दिसम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर जारी है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को भी रुक-रुक कर बर्फ़बारी होती रही। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। इन जगहों में पिछले तीन-चार दिन से बर्फ गिर रही है। वहीं राजधानी शिमला में झमाझम बारिश के साथ ओले बरसे। सुबह यहां मौसम साफ रहा और धूप खिली थी। दोपहर बाद मौसम के करवट बदली और बादलों का बरसना शुरू हो गया। इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई।
शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड और रिज मैदान ओलावृष्टि से सफेद हो गया। मौसम के तेवर को देखते हुए सैलानी शिमला में बर्फ़बारी की उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने दो से सात दिसम्बर तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है।
बीते 24 घण्टों के दौरान गोंदला में 12 सेंटीमीटर बर्फ़बारी रिकार्ड हुई है। कोकसर में नौ और केलांग में तीन सेंटीमीटर बर्फ़बारी हुई। इसके अलावा कई जगह बारिश भी हुई। रायपुर में 32, डल्हौजी में 26, घनौनी में 25, चौरी में 18, चम्बा में 13 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई। इस दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में औसतन 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
समधो राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई। कल्पा में -1, शिमला में न्यूनतम तापमान 6.8, सुंदरनगर में 8.1, भुंतर में 6.5, धर्मशाला में 8.2, ऊना में 7.4, पालमपुर में 7, सोलन में 5, मनाली में 4.6, कांगड़ा में 9.1, मंडी में 8.1, चम्बा में 8.8, डल्हौजी में 4, कुफरी में 3.1, नारकंडा में 2.2, रिकांगपिओ में 2.3, सियोबाग में 7, सराहन में 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।