विंटर कार्निवाल के रंगों में रंगेगी शिमला, 24 दिसंबर से होगा आगाज़
शिमला, 18 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस और नए साल से पहले पहाड़ों की रानी शिमला एक बार फिर उत्सव के माहौल में सजने लगी है। राजधानी शिमला में 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विंटर कार्निवाल की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। रिज मैदान, मॉल रोड और शहर के प्रमुख बाजारों के प्रवेश द्वारों पर आकर्षक स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। आने वाले एक सप्ताह में पूरे शहर को रोशनी और सजावट से सजा दिया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का खास अंदाज़ में स्वागत किया जा सके।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस बार 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक तीसरे विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। कार्निवाल की औपचारिक शुरुआत 24 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की जाएगी।
उद्घाटन के अवसर पर रिज मैदान में भव्य कल्चरल परेड निकाली जाएगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों से आए कलाकार अपनी लोक संस्कृति, वेशभूषा और नृत्य-संगीत के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करेंगे।
मेयर ने बताया कि विंटर कार्निवाल के दौरान मॉल रोड और आसपास के अन्य स्थानों पर भी रोज़ाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए करीब 60 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें हिमाचली व्यंजन, हस्तशिल्प और अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। इन स्टॉल्स में स्थानीय कारोबारियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले व्यापारियों की भी भागीदारी रहेगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस बार कार्निवाल में प्रदेश के अलावा बाहर से भी कई जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनके नामों की सूची अगले दो से तीन दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी। नगर निगम का कहना है कि विंटर कार्निवाल शिमला के पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है और हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इस आयोजन को देखने के लिए शिमला पहुंचते हैं।
नगर निगम और जिला प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि क्रिसमस और नए साल के मौके पर शिमला आने वाले सैलानी उत्सव के इस रंगीन माहौल का पूरा आनंद ले सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

