स्मार्ट क्लास रूम में एलइडी स्क्रीन पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का तौर-तरीका अब बदल रहा है। मंडी जिला के पधर उपमंडल के खंड द्रंग-2 के प्राथमिक विद्यालयों में अब स्कूलों में छात्र अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में एलइडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर द्वारा भी पठन-पाठन की सुविधा राजकीय प्राइमरी स्कूलों में मिल रही है। बदलते परिवेश के साथ आधुनिक तकनीकी व प्रौद्योगिकी से कदमताल समय की आवश्यकता है। हाथों में स्लेट व लकड़ी की पट्टी तथा कलम-दवात से आगे बढक़र अब टैक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग से शिक्षा प्रणाली में भी बदलाव साफ नजर आ रहा है।

राज्य सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण एवं अत्याधुनिक सुविधाएं प्रारम्भिक स्तर से ही प्रदान की जा रही हैं। सरकारी विद्यालयों में नौनिहालों को स्मार्ट क्लास रूम व एलईडी स्क्रीन पर शिक्षा प्रदान करने की पहल की गई है। मंडी जिला भी इस पहल का गवाह बना है। जिला मुख्यालय के साथ सटे द्रंग क्षेत्र में प्री.प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चे आधुनिक तौर-तरीकों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। राजकीय केंद्रीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला नारला इन्हीं में से एक है। इस पाठशाला में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहां पर स्मार्ट कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। इस सत्र में पाठशाला में कुल 112 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमारी ने बताया कि सत्र 2024.25 के लिए द्रंग खंड में प्री.प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक 2096 विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। द्रंग.2 प्राथमिक शिक्षा खंड में कुल 95 विद्यालय हैंए जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। इनमें से 20 राजकीय केंद्रीय उत्कृष्ट प्राथमिक पाठशालाओं में स्कूलों में एलइडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

पधर की कमलेश और संतोष ठाकुर कहती हैं कि उनकी बेटी राजकीय केंद्रीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला नारला में पढ़ती हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की पहल की गई है। ऐसे में अब उनकी बेटी भी कम पैसे में सरकारी स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा ग्रहण कर रही है और स्मार्ट कक्षा की सुविधा भी उन्हें मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बहुत.बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं और प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story