हमीरपुर तक पहुंचे रेल, सांसद सिकन्दर ने रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव से उठाई मांग
शिमला, 21 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकन्दर कुमार ने गुरूवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने रेल मंत्री को ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा कि वर्तमान में ऊना तक रेल यातायात की सुविधा है। ऊना से हमीरपुर जिला में भी रेल लाइन बिछाने की संभावनाएं हैं। सांसद ने कहा कि यदि ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाई जाती है, तो इससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी और साथ ही रेलवे की भी बहुत अच्छी आमदनी होगी।
डॉक्टर सिकन्दर ने कहा कि हमीरपुर में बाबा बालक नाथ जी का प्रसिद्ध पीठ है और वहां वर्षभर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में हमीरपुर तक रेल लाइन बनने से पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने अपने प्रस्ताव में मांग रखी कि ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाई जाए, ताकि मध्य हिमाचल के लोगों को भी रेल सुविधा प्राप्त हो।
सांसद ने कहा कि मध्य हिमाचल में रेल यातायात की सुविधा न के बराबर है। ऊना जिला मुख्यालय के अलावा कालका से शिमला व पठानकोट से जोगिन्दरनगर तक रेल सुविधा लोगों को मिल रही है।
इससे पहले सांसद सिकन्दर कुमार ने सदन में शून्य काल में भी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाईन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसके अलावा उन्होंने भानुपल्ली से बिलासपुर-लेह रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने की भी मांग की। भानुपल्ली से बिलासपुर-लेह तक रेल लाइन के निर्माण का कार्य अभी पाइप लाइन में है। यह रेलवे लाइन सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा इस रेलवे लाइन के कार्य में कई पुलों व टनलों का निर्माण होना है। उन्होंने केंद्र सरकार से भानुपल्ली से बिलासपुर-लेह रेल लाईन के लिए समुचित धन का प्रावधान करने की भी मांग उठाई, ताकि इस रेलवे लाइन के कार्य में तेजी आए और इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का कार्य निर्बाधरूप से आगे बढ़े।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।