पांवटा साहिब में भाव श्याम कीर्तन का आयोजन, शहर को दुल्हन की तरह सजाया

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 22 अप्रैल (हि.स.)। गुरु की नगरी पांवटा साहिब एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा के रंगों में रंगने को तैयार है। नगर परिषद मैदान में श्री श्याम सखा मंडल पांवटा द्वारा 26 अप्रैल को श्याम कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर को लेकर शहर के सभी मंदिरों और बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

आज आयोजन से पहले झंडा पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

इस मौके पर मंडल के सदस्यों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नगर परिषद मैदान में पूजा-पाठ के साथ तैयारियों की विधिवत शुरुआत हो चुकी है और टेंट लगाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

समाजसेवी और उद्योगपति मनीष तोमर ने बताया कि यह आयोजन पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुख-शांति के लिए किया जा रहा है, जिसमें शहरवासी पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं और आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।

आयोजन की रूपरेखा के अनुसार 26 अप्रैल को शाम 5 बजे पूजन होगा, 6 बजे जोत जलाई जाएगी और 7 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा (समस्तीपुर) और भजन गायक आशुतोष सोमानी (जयपुर) अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। इनके साथ ही पदम गर्ग और केशव गर्ग भी भजनों की अमृतवर्षा करेंगे।

यह कार्यक्रम नगर परिषद मैदान, पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story