शिमला में 150 करोड़ से बनेगा पहला यूनिटी मॉल, नगर निगम ने शुरू की कवायद

शिमला में 150 करोड़ से बनेगा पहला यूनिटी मॉल, नगर निगम ने शुरू की कवायद
WhatsApp Channel Join Now
शिमला में 150 करोड़ से बनेगा पहला यूनिटी मॉल, नगर निगम ने शुरू की कवायद










शिमला, 07 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहला यूनिटी मॉल बनेगा। इसके निर्माण में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने मेयर की अगुवाई में स्थानीय विधायक हरीश जनार्था और उद्योग विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में सब्जी मंडी मैदान का निरीक्षण किया। यहां पर जितनी जमीन उपलब्ध है, इसका भी पूरा खाका राजस्व अधिकारियों के मौजूदगी में उद्योग विभाग के समक्ष रखा गया। इसके बाद इसका एक पूरा प्रोजेक्ट तैयार करके केंद्र को भेजा जाएगा।

केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल शिमला में मनाया जाना प्रस्तावित है। उद्योग विभाग की मंजूरी के बाद ही इसका प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाना है।

नगर निगम शिमला को भी यूनिटी मॉल में ही एक ही छत के लिए अपना कार्यालय मिलेगा। दरअसल अभी तक निगम का कार्यालय उपायुक्त कार्यालय के परिसर से लेकर शहर के कई स्थानों पर चल रहे हैं। इससे लोगों को भी परेशानी हो रही है।

शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि शिमला के सब्जी मंडी में यूनिटी माल बनना प्रस्तावित है और आज अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया गया सब्जी मंडी में 14 बीघा जमीन है और उद्योग विभाग को भूमि का निरीक्षण करवाया गया है। अब इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story