शिमला में बर्फ़बारी से सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित

शिमला में बर्फ़बारी से सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित
WhatsApp Channel Join Now


शिमला में बर्फ़बारी से सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित










शिमला, 2 फरवरी (हि.स.)। पहाड़ों की रानी शिमला बर्फ से लकदक हो गई है। गुरुवार देर रात भारी हिमपात से पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। शिमला में यह नजारा दो साल बाद देखने को मिला है। हालांकि इस बर्फ़बारी ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि राजधानी में व्हॉट कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। शहर की तमाम अंदरूनी सड़कें बंद होने से परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शिमला को निचले हिमाचल से जोड़ने वाला शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे-205 उपनगर टूटू के समीप हीरानगर में ठप है। इस हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लगा है। राज्य मुख्यालय इसे अपर शिमला को जाने वाली सभी सड़कें बीते दो दिन से बंद हैं। सड़कों के अवरुद्ध होने से दूध व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हुई है। शिमला-कालका नेशनल हाइवे पर ही वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। इसी तरह कालका-शिमला हेरिटेज रेल मार्ग पर भी ट्रेन की आवाजाही जारी है।

शिमला में सुबह से धूप खिली हुई है और प्रशासन सड़कों से बर्फ हटाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। दोपहर तक अधिकांश सड़कों के खुलने की उम्मीद है। सड़कों के ठप होने से कर्मचारियों,श्रमिकों व अन्यों को अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ा।

शिमला पुलिस ने सड़कों के बहाल होने तक लोगों से अपनी यात्रा स्थगित करने की अपील की है। शिमला पुलिस के मुताबिक शहर की सभी सड़कों में बर्फ की वजह से फिसलन है। बर्फ़बारी से नेशनल हाइवे शिमला-रामपुर, ठियोग-हाटकोटी और स्टेट हाइवे शिमला-सुन्नी-तत्तापानी और सैंज-चौपाल-नेरवा बंद है।

मौसम विभाग के मुताबिक शिमला शहर में बीती रात एक इंच ताज़ा बर्फ़बारी हुई है। वहीं, शिमला का न्यूनतम तापमान सीजन में पहली बार शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बर्फ़बारी से पर्यटकों के खिले चेहरे, होटलों की बुकिंग बढ़ी

शिमला और आसपास के क्षेत्रों में हुई इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं। पर्यटक अभी भारी संख्या में शिमला का दीदार करने पहुंच रहे हैं। जिससे होटल व्यवसायियों के साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायी खुश हैं। बर्फ़बारी से इस वीक एंड पर पर्यटकों की तादाद बढ़ने के आसार हैं। होटल व्यवसायियों के मुताबिक बर्फ देखने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि अगले दो दिन शिमला में होटलों की बुकिंग 40 फीसदी से बढ़कर 70 या 80 फीसदी तक पहुंच सकती है।

इस बीच प्रदेशभर में शुक्रवार को मौसम साफ बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान इलाकों तक राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उच्च पर्वतीय इलाक़ों में आज भी बर्फबारी की संभावना है। 3 फरवरी की रात मौसम करवट बदलेगा और 4-5 फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। हालांकि 5 फरवरी के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story