शिमला में बस चालक की लापरवाही ने ढाया कहर, महिला की गई जान, एक की हालत नाजुक

शिमला में बस चालक की लापरवाही ने ढाया कहर, महिला की गई जान, एक की हालत नाजुक
WhatsApp Channel Join Now
शिमला में बस चालक की लापरवाही ने ढाया कहर, महिला की गई जान, एक की हालत नाजुक


शिमला, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के पुराने बस अड्डे में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा पेश आया। बस अड्डे में एचआरटीसी की एक बस के चालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली और एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हुआ। बस के चालक ने कोहराम मचाते हुए एक अन्य बस और टैक्सी स्टैंड में खड़ी एक बाइक और कार को टक्कर मारी। हादसे के अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

बेकाबू हुई एचआरटीसी की बस ने बस अड्डे के एग्जिट गेट पर खड़ी एक बस को टक्कर मारी और वहां खड़े दो यात्री इसकी चपेट में आ गए। इनमें एक महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान 48 वर्षीय राधा निवासी जुन्गा शिमला के रूप में हुई है। हादसा सुबह 10 बजे के करीब पेश आया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड मे खड़ी एचआरटीसी बस को पीछे से एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस अड्डे पर पार्क एचआरटीसी की बस आगे रेलिंग से जा टकराई और वहां पर पर खड़े महिला और पुरुष भी इसकी चपेट में आ गये जिन्हें गम्भीर चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जोर से हुई कि खड़ी बाइक भी चपेट में आ गई। साथ ही टैक्सी पार्किंग में पार्क वाहनों को भी नुकसान हुआ है। दोनों घायलों को वहां पर मौजूद लोगों ने रिपन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बस अड्डे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एचआरटीसी की खड़ी बस को पीछे से आ रही इलेक्ट्रिक एचआरटीसी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी बस आगे घसीटते हुए आगे रेलिंग से जा टकराई जिसमें वहां पर खड़े एक महिला और पुरुष भी इसकी चपेट में आ गये जिन्हें गंभीर चोटें आई है। उन्होंने कहा कि घायल महिला और पुरुष को मौके पर मौजूद टैक्सी चालकों ने इलाज के लिए तुरंत दिन दयाल अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य टैक्सी चालक ने बताया कि वह हादसे के वक्त वह गाड़ी में ही था औऱ उसे भी हल्की चोट आई है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दुर्घटना को लेकर आरोपित बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story