शिमला में 85 प्रतिशत दिव्यांग जनों एवं बुजुर्गों ने घर से पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान
शिमला, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 24 मई तक लगभग 85 प्रतिशत दिव्यांग जनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने घर द्वार पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया। यह जानकारी शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अनुपम कश्यप ने दी।
इसी कडी में लोअर बाज़ार शिमला निवासी 87 वर्षीया श्रीमती जयश्री सूद ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग घर से ही किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महाकुंभ में सभी को अपने कर्तव्य का निर्वाह करने का आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, बहुमूल्य वोट डाल कर लोकतंत्र को मज़बूत बनाना चाहिए।
रिटर्निंग अधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा कि शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में अब तक कुल 6 हजार 683 दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने घरद्वार पर अपने मत का प्रयोग किया है, जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 426 मतदाता एवं 158 दिव्यांगजन, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 137 मतदाता एवं 37 दिव्यांगजन, दून विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 195 मतदाता एवं 63 दिव्यांगजन, सोलन विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 283 मतदाता एवं 124 दिव्यांगजन हैं।
वहीं कसौली विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 184 मतदाता एवं 76 दिव्यांगजन, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 212 मतदाता एवं 188 दिव्यांगजन, नाहन विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 260 मतदाता एवं 116 दिव्यांगजन, श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 276 मतदाता एवं 100 दिव्यांगजन, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 213 मतदाता एवं 81 दिव्यांगजन, शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 222 मतदाता एवं 147 दिव्यांगजन, चैपाल विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 226 मतदाता एवं 77 दिव्यांगजन हैँ।
उन्होने बताया कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 413 मतदाता एवं 197 दिव्यांगजन, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 192 मतदाता एवं 157 दिव्यांगजन, शिमला विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 172 मतदाता एवं 35 दिव्यांगजन, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 335 मतदाता एवं 126 दिव्यांगजन, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 446 मतदाता एवं 179 दिव्यांगजन और रोहडू विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 470 मतदाता एवं 160 दिव्यांगजन शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 29 मई तक जारी रहेगी जिसमें घर से मतदान करने का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए गठित टीम घर-घर जा कर मतदान करवा रही हैं। अगर एक बार कोई बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिलता तो टीम दूसरी बार फिर से मतदान करवाने के लिए आएगी। दूसरी बार भी अगर संबंधित मतदाता घर पर नहीं मिलता तो उसके पश्चात मतदान नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।