शिमला : फोरलेन निर्माण कार्य की डंपिंग ने बढ़ाई मुसीबतें, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
शिमला, 30 जून (हि.स.)। सोलन जिले के कैथलीघाट से शिमला के ढली तक फोरलेन के निर्माण कार्य के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। फोरलेन के निर्माण के लिए लगाई गई रिटेनिंग वॉल मॉनसून की पहले ही बारिश में गिर गए हैं, जिससे मलबा लोगों के खेतों तक पहुंच गया। इससे लोगों के घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है
फोरलेन के निर्माण कार्य में लगी कंपनी मलबे को जगह-जगह अवैध रूप से डंप करने लोगों का परेशानी हो रही है, जो कभी भी कहर बरपा सकता है। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मल्याणा शिमला में ग्रामीणों ने फोरलेन कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण में उनकी जमीनें गई हैं। वे फोरलेन बनने के विरोध में नही हैं लेकिन कम्पनी मनमर्जी से काम कर रही है और मलबे को हर कही भी डंप कर रही है। इससे लोगों का परेशानी हो रही है। कंपनी की ओर से जो डंगे लगाए जा रहे हैं, वो भी धंस गए है और कभी भी वे गिर सकते हैं, जिससे भवनों को भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के खिलाफ ढली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिला प्रशासन से लेकर सरकार को कंपनी की मनमर्जी पर रोक लगाने की मांग की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य सही से हो और मलबा चिन्हित स्थानों पर ही डाला जाए। यदि कंपनी का यही रवैया रहा तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा, साथ ही फोरलेन निर्माण कार्य नही करने दिया जाएगा।
इस मुद्दे पर ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कैथलीघाट से ढली तक फोरलेन निर्माण कार्य में कई अनियमतताएं बरती जा रही हैं। बिना अनुमति के काम किया जा रहा हैं। अभी सेकंड स्टेज की परमीशन नहीं आई है और मलबा वैज्ञानिक तरीके से डंप नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट एरिया में मलबा डंप किया जा रहा है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों से भी बात की गई है। जो भी अधिकारी अनियमितताओं में शामिल होंगे उन पर निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।