शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य : हर्षवर्धन चौहान

WhatsApp Channel Join Now
शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य : हर्षवर्धन चौहान


नाहन, 03 नवंबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान साेमवार काे शिलाई विधानसभा क्षेत्र की मानल पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल में 20 लाख की लागत से नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया।

उद्योग मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल में निर्मित इन कैमरों के माध्यम से इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 160 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए तभी उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं जिसके लिए क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है तथा हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अनेक परिवर्तनकारी पहल की हैं, जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब तक विभिन्न श्रेणियों के लगभग 8000 शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। जिनके माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरा गया है।उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। शिक्षा विभाग में लगभग 200 से अधिक जेबीटी तथा हर स्कूल में एक TGT आर्ट्स के अध्यापक नियुक्त किए गए हैं, इसी प्रकार हर स्कूल में टीजीटी मेडिकल या नॉन मेडिकल का पद भरने का प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और राज्य की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story