ताल में भेड़ों की नीलामी 13 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 19 भेड़ों की नीलामी 13 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर में की जाएगी।

पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को भेड़ों को छह घंटे के भीतर प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर से बाहर ले जाना होगा। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक प्रजनन प्रक्षेत्र में आकर भेड़ों का अवलोकन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story