ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शांता कुमार ने दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शांता कुमार ने दी बधाई


पालमपुर, 07 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर भारत सरकार और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस खबर से न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के वे करोड़ों लोग खुश हैं जो आतंकवाद के खिलाफ हैं।

शांता कुमार ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि यह ऑपरेशन बिल्कुल सही समय पर और सुनियोजित ढंग से हुआ। आतंकवादियों को निशाना बनाया गया और किसी भी निर्दोष नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।”

उन्होंने रात लगभग एक बजे इस अभियान को अंजाम देने वाले देशभक्त और बहादुर भारतीय सैनिकों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा, “इन वीर जवानों ने पाकिस्तान में आतंकवाद के अड्डों को नष्ट करने का कठिन कार्य सफलतापूर्वक किया है। उन सभी को हार्दिक बधाई और धन्यवाद।”

शांता कुमार ने इन वीर जवानों के परिवारों को भी शुभकामनाएं और बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story