शांता ने सराहा मण्डी का फिल्म फैस्टीवल, कहा हिमाचल में फिल्म सिटी की अपार सम्भावनायें
पालमपुर, 30 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि बड़े सौभाग्य और प्रसन्नता की बात है कि मण्डी में बहुत महत्वपूर्ण फिल्म फैस्टीवल हो रहा है। दो दिन से उसके समाचार पढ़ कर बहुत आनन्द आया। मैं इसका आयोजन करने वालों को बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समाचार पढ़ कर अन्दर से आवाज निकलती थी - “काश मैं भी वहां होता।”
शान्ता कुमार ने रविवार को एक बयान में कहा कि बधाई के साथ-साथ इस सम्बंध में सुझाव भी दिया है कि इस प्रकार के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की फिल्म जगत की विभूतियां कंगना रणौत और प्रीती जिंटा जैसी भी उपस्थित होती तो अधिक अच्छा होता।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौन्दर्य में किसी देश से कम नही है। हिमाचल में फिल्म सिटी बनने की चर्चा कई बार हुई है। उन्होंने आग्रह किया है कि फिल्म जगत से सम्बन्धित हिमाचल के सभी लोग भी इस विशय पर विचार करें। हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी द्वारा सिनेमा उद्योग को बहुत आगे बढ़ाया जा सकता है। इसकी प्रदेश में अपार सम्भावनायें हैं। यह उद्योग प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।