रतन टाटा भारत के एक बड़े दानवीर थे : शान्ता कुमार
शिमला, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने भारत के उद्योग जगत के एक प्रमुख दानवीर उद्योगपति
रतन टाटा के निधन पर शाेक प्रकट किया है। एक बहुत बड़े उद्योगपति होते हुए भी वे भारत के एक बहुत बड़े दानवीर व्यक्ति थे। अपनी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा वे प्रतिवर्ष समाज सेवा में लगाते थे।
गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता शान्ता कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं जब केन्द्र में मंत्री था तो एक बार उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था। केन्द्र सरकार ने जब अधिक कमाई वाली कम्पनियों को अपने लाभ का एक हिस्सा समाज सेवा में लगाने का नियम बनाया था तो उस पर उन्होंने मुझे कुछ सुझाव दिए थे। उनसे मेरा पत्र व्यवहार भी हुआ था। शान्ता कुमार ने कहा कि देश में बहुत अधिक ऐसे उद्योगपति हैं, जो करोड़ों रुपये कमाते हैं परन्तु बहुत कम हैं, जो अपनी कमाई का कुछ हिस्से में से समाजसेवा में लगाते हैं। इस दृष्टि से रतन टाटा का भारत के उद्योगपतियों में एक विशेष महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि मैं उनके निधन पर उनके परिवार से संवेदना प्रकट करता हूं और प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में शरण दे और भारत के सभी उद्योगपतियों से कहना चाहूंगा कि वह भी समाजसेवा के लिए आगे आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।