तीन राज्यों के चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर शान्ता ने दी बधाई
पालमपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार और उम्मीद से अधिक जनसमर्थन देने पर जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा संदेश है। शांता कुमार ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस बार भाजपा की जीत गुजरात प्रदेश की जीत की तरह भारत के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।