शान्ता कुमार ने केंद्रीय बजट को सराहा

WhatsApp Channel Join Now
शान्ता कुमार ने केंद्रीय बजट को सराहा


शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि प्रधान देश के लिए नई दूरगामी कृषि योजनाएं बनाई गई हैं। प्राकृतिक खेती के लिए विशेष प्रावधान - रोजगार की दृष्टि से कौशल विकास पर बहुत जोर दिया गया है। पूरे बजट में मध्य वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। आयकरमें भी विशेष रियायती दी गई है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और यह बजट समाज के हर व्यक्ति को शक्ति प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story