हरिओम भनोट के निधन पर शान्ता कुमार ने जताया शोक
पालमपुर, 1 फरवरी (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने ऊना के भाजपा के आदर्श कार्यकर्ता हरिओम भनोट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शांता कुमार ने भनोट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। कुमार ने कहा कि भनोट एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेता थे और उन्होंने लंबे समय तक कर्मचारी नेता के रूप में कर्मचारियों के हितों के लिए सराहनीय कार्य किया। उन्होंने भाजपा में रहकर पार्टी के दिए गये दायित्वों को भी बखूवी निभाया है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।