चूड़धार में 11 अक्टूबर को शांत उत्सव
नाहन, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार चूड़धार के शिरगुल मंदिर में 11 अक्टूबर को धार्मिक अनुष्ठान शांत का आयोजन किया जाएगा। अनुष्ठान में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। शांत का आयोजन चूड़ेश्वर सेवा समिति के अलावा कुपवी नेरवा, हामल चौपाल परगने की दर्जनों पंचायतों के लोगों की ओर से करवाया जा रहा है। इन दिनों अनुष्ठान की तैयारियां जोरों से चल रही है। चूड़धार के शिरगुल मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंदिर को सजाने के लिए पांच क्विंटल फूल मगाए गए है।
चूड़धार मे यह धार्मिक अनुष्ठान करीब 50 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। अनुष्ठान में शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालु शिरकत कर सकते है। यदि मौसम साफ रहा तो आंकड़ा 40 हजार भी पार कर सकता है।
जोगेन्दर ठाकुर अध्यक्ष चूड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार ने बताया कि
चूड़धार मे यह धार्मिक अनुष्ठान करीब 50 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। अनुष्ठान में शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के अलावा पड़ोसी राज्य से करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालु शिरकत कर सकते है। उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि लोगो की सुविधा व सुरक्षा के प्रबंध किये जाएँ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।