हिमाचल के सात शहरों का पारा तीन डिग्री से नीचे, बर्फबारी के आसार
शिमला, 15 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य के सात शहरों का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार को आसमान बादलों से घिरा रहा। शिमला में सैलानियों को विंटर सीजन की पहली बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। दिसंबर के महीने में शिमला शहर में अक्सर बर्फबारी होती है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित सिरमौर व मंडी जिलों के उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि 17 से 21 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में लाहौल-स्पीति जिला का समधो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा छह शहरों का पारा दो डिग्री से नीचे रिकार्ड हुआ है।
किन्नौर जिला के कल्पा में 0.6 डिग्री, भुंतर में 0.7 डिग्री, मंडी में 1.6 डिग्री, सुंदरनगर में 1.8, सोलन में 2 डिग्री और रिंकागपिओ में 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, धर्मशाला में 8.2 डिग्री, उना में 4.2 डिग्री, नाहन में 7.3 डिग्रबी, पालमपुर में 3.7 डिग्री, कांगड़ा में 5.8 डिग्री, चंबा में 3.7 डिग्री, डल्हौजी में 6.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 7.4 डिग्री, कुफरी में 7 डिग्री, नारकंडा में 4.4 डिग्री, धौलाकूआं में 5.9 डिग्री, बरठीं व सराहन में 3.5 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।