सेवा भाव और समर्पण को नमन: शिव शरण श्रीराम लंगर समितिके सेवादारों को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
सेवा भाव और समर्पण को नमन: शिव शरण श्रीराम लंगर समितिके सेवादारों को किया सम्मानित


मंडी, 30 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिवशरण श्रीराम लंगर समिति घुमारवीं के सेवादारों को सम्मानित किया। जयराम ने कहा कि बीते 30 जून की रात आई आपदा ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई। सराज विधान विधानसभा क्षेत्र में भी बहुत नुकसान हुआ हुआ। लोगों के पास न रहने का ठिकाना था और न ही खाने का। ऐसे मुश्किल हालात में शिव शरण श्री राम लंगर समिति घुमारवीं के सेवादार सामने आए और 5 जून से ही थुनाग में लंगर सेवा का आयोजन किया। 25 दिन तक चले इस लंगर में रोजाना लगभग 5000 लोगों ने भोजन किया।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय मुश्किल हालात में आपके द्वारा सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जो सेवा की गई, वह अनमोल है। हमारी संवेदना के शब्द कभी उनका मूल्य नहीं चुका सकते। ऐसे मुसीबत के समय आपने हमारा, हमारे लोगों का ध्यान रखा एवं तमाम परेशानियां सह कर आप सभी यहां आए और हमें भूख नहीं रहने दिया। आपकी सेवा सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा है।

जयराम ने कहा कि यह मुश्किल समय बीत जाएगा। आप जैसे महानुभावों के सेवा भाव समर्पण को हम सदैव याद रखेंगे और ईश्वर से सदैव आप सभी के मंगलमय और यशस्वी जीवन की प्रार्थना करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story