हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर पर दो दिवसीय परिसंवाद चार और पांच मई को हमीरपुर में
हमीरपुर, 01 मई (हि.स.)। ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी में चार और पांच मई को हिमाचल की संस्कृति पर दो दिवसीय परिसंवाद होने जा रहा है। यह परिसंवाद ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी और भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ होगा।
राष्ट्रीय परिसंवाद के संयोजक डॉ. कर्म सिंह ने बताया कि 4 मई को परिसंवाद के उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध इतिहासवेत्ता एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति योजना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा मुख्य अतिथि होंगे तथा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. ओमजी उपाध्याय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
वहीं राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान हमीरपुर की कुलसचिव डॉ. अर्चना संतोष ननोटी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहने वाली हैं। जबकि 5 मई को समापन सत्र में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी होंगे तथा प्रो. ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रो गजेन्द्र सिंह अध्यक्ष अफ्रीकी अध्ययन विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
डॉ. कर्म सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय परिसंवाद में लगभग 150 शोधकर्ता एवं विद्वान शोध पत्र वाचन, परिचर्चा एवं समीक्षा में सहभागिता करेंगे।
शोध संस्थान नेरी के निदेशक डॉ. चेतराम गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति विश्व प्रसिद्ध हैं। प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, यहाँ के मंदिर, मेले त्यौहार, खान-पान, रहन-सहन, पुरातत्व, पहाड़ी चित्रकला, लोक कलाएं, लोक संगीत, वास्तुकला, भाषा एवं लोक साहित्य आदि इसकी सांस्कृतिक विशिष्टता को दर्शाते हैं। इतिहास शोध संस्थान प्रदेश के इतिहास, कला, व संस्कृति के क्षेत्र में गत 20 वर्षों से शोध कार्य कर रहा है।
उन्होने बताया कि शोध संस्थान को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से ‘हिमाचल प्रदेश का बृहद इतिहास’ विषयक शोध परियोजना भी स्वीकृत हुई है जिस पर शोध कार्य अप्रैल माह से प्रारम्भ हो चुका है, जो अगले पांच वर्ष तक चलेगा।
डॉ. चेतराम गर्ग ने बताया कि इस बार के परिसंवाद में प्रस्तुत होने वाले 39 शोध पत्रों का संकलन कर पुस्तक ‘हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ (भाग-1) के रूप में प्रकाशन किया गया है जिसका विमोचन परिसंवाद में किया जाएगा। शोध संस्थान नेरी द्वारा प्रकाशित एक अन्य पुस्तक ‘पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऋषि परम्परा’ का विमोचन भी किया जाएगा। परिसंवाद में प्रस्तुत होने वाले अन्य शोध पत्रों का प्रकाशन कर पुस्तक का दूसरा भाग भी शीघ्र पाठकों के हाथ में होगा।
इस परिसंवाद में हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश से शोधकर्ता हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से सबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।