सर्दियों के मौसम में बर्फबारी और बारिश के दृष्टिगत किए जाएं पुख्ता इंतज़ाम
मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। सर्दी के मौसम के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा व शरद ऋतु से संबंधित विभिन्न तैयारियों के संबध में मंडी जिला के उप मंडल करसोग के एसडीएम गौरव महाजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सर्दियों के मौसम में बर्फबारी और बारिश के दृष्टिगत पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्दियों के दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क व्यवस्था, खाद्य आपूर्ति एवं आपातकालीन सेवाओं को सुचारू बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बर्फबारी या अत्यधिक ठंड के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग भारी बारिश और बर्फबारी की स्थिति में किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतू पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने बर्फबारी वाले क्षेत्रों में ईंधन, खाद्यान्न, एलपीजी और अन्य जरूरी वस्तुओं का स्टॉक पहले से रखे जाने पर भी बल दिया। एसडीएम ने कहा कि सर्दियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
उन्होंने अग्निशमन विभाग को ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और आग से बचाव के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सर्दियों के मौसम के दौरान होने वाली बीमारियों के संबध में एक एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने जल शक्ति विभाग और बिजली विभाग के के अधिकारियों को अपने कर्मचारी और मशीनरी पहले से ऐसे स्थानों पर तैनात करने को कहा, जहां बर्फबारी के दौरान प्रभावित स्थानों में बहाली का काम जल्दी शुरू किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

