एसडीएम ने दिए निर्देश, खंड स्तर पर चलेंगे जागरूकता अभियान
धर्मशाला, 23 दिसंबर (हि.स.)। उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा खंड स्तरीय मॉनिटरिंग एवं रिव्यू कमेटी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स, पोषण अभियान अभिसरण तथा सुख आश्रय योजना की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के शीघ्र पंजीकरण को सुनिश्चित करने, लिंगानुपात में सुधार लाने, लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने, बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार एवं उनकी निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में ठोस कदम उठाने तथा बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव को समाप्त कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से बेटी है अनमोल योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों की बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा रहा है ताकि बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में समान अवसर प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए अवगत करवाया गया कि उपमंडल बैजनाथ में इस योजना के अंतर्गत 61 बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार रुपये की पॉकेट मनी प्रदान की जा रही है वहीं 99 महिलाओं को एकल नारी योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए प्रक्रिया जारी है। इस योजना का उद्देश्य अनाथ, निराश्रित बच्चों एवं एकल नारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
उपमंडलाधिकारी संकल्प गौतम ने बाल विकास परियोजन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर पंहुचाएं ताकि वास्तविक लाभ पात्र व्यक्तियों तक सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

