सतलुज नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर लापता
शिमला, 30 मई (हि.स.)। शिमला के सुन्नी में बीते बुधवार देर रात एक डम्पर (छोटा ट्रक) सतलुज नदी में गिर गया। डम्पर का ड्राइवर लापता है। पुलिस को सूचना मिली की एक डम्पर वाहन सतलुज नदी में गिर गया है, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक डम्पर ट्रेलर नंबर एचपी 52 सी 4716 बांध निर्माण स्थल से अनियंत्रित हो गया था और सतलुज नदी में गिर गया।
इस दुर्घटना में वाहन का चालक राजकुमार पुत्र रामनाथ निवासी गांव देहल पोस्ट रैल तहसील नादौन जिला हमीरपुर था। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि उक्त ड्राइवर सतलुज नदी की तेज लहरों में लापता हो गया। जिसकी तलाश निर्माण कंपनी के श्रमिकों और स्थानीय राफ्टिंग व्यवसायियों की मदद से सतलुज नदी के दोनों किनारों पर की गई, लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। ऋतिक कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर धारा 279,304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।