सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा 15 जनवरी को सेना दिवस का भव्य आयोजन
हमीरपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आगामी 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीरों की धरती कहा जाता है और इसी गौरवशाली परंपरा को सम्मान देते हुए ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष सेना दिवस का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है। इस वर्ष के आयोजन में महाराणा प्रताप जी के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ विशेष भूमिका में शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति कार्यक्रम को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान करेगी।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की प्रमुख और दिग्गज राजनीतिक हस्तियाँ व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आयोजन में प्रदेश के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है। यह कार्यक्रम न केवल सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करेगा, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी सुदृढ़ करेगा।
इस अवसर पर एक भव्य आर्मी परेड का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें ऊंटों एवं घोड़ों की परेड विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। यह परेड भारतीय सैन्य परंपरा, अनुशासन और वीरता का जीवंत प्रदर्शन होगी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट का यह आयोजन समाज में देशभक्ति, सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

