''सरकार गांव के द्वार'' सुक्खू सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम : यादविंदर गोमा

''सरकार गांव के द्वार'' सुक्खू सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम : यादविंदर गोमा
WhatsApp Channel Join Now
''सरकार गांव के द्वार'' सुक्खू सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम : यादविंदर गोमा


धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के हलेड में रविवार को सरकार गांव के द्वार का दरबार सजा। जिसमे आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा बतौर मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने सरकार गांव के द्वार में आई 98 समस्याओं में अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया और विकास योजनाओं के लाखों रुपये आवंटित किये।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार, हिमाचल सरकार का महत्वकांशी कार्यक्रम है, जिसमें लोगों की समस्याओं को पंचायत और गांव में जाकर सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है।

गोमा ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जयसिंहपुर हलके के विभिन्न विकास कार्यों के लिये दो करोड़ रुपये जारी किये हैं और भविष्य में भी विकास के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि इलाके की मूलभूत जरूरतों लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हलेड मैदान को सवारने के लिये भी 20 लाख रुपये जारी किये गये हैं ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को भी खेलने के लिये अच्छा मैदान मिले। उन्होंने कहा कि सीएचसी जयसिंहपुर में 7 चिकित्सक सेवारत हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 15 लाख की डिजिटल एक्सरे मशीन भी उपलब्ध करवा दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story