कमलजीत कौर बनीं टॉपर, नाहन संस्कृत महाविद्यालय की 10 छात्राओं ने मेरिट सूची में बनाई जगह

WhatsApp Channel Join Now
कमलजीत कौर बनीं टॉपर, नाहन संस्कृत महाविद्यालय की 10 छात्राओं ने मेरिट सूची में बनाई जगह


नाहन, 13 जून (हि.स.)। श्रीगोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन की छात्रा कमलजीत कौर ने शास्त्री अंतिम वर्ष में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। कमलजीत ने 8.80 एसजीपीए प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

महाविद्यालय की कुल 10 छात्राओं ने टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान पाया है, जिससे नाहन संस्कृत महाविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण मिलता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि सोनाली देवी (8.40 एसजीपीए) ने तीसरा स्थान, जबकि अंबिका पुत्री जगमोहन सिंह और सपना शर्मा पुत्री सतपाल शर्मा ने 8.30 एसजीपीए के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा संजना पुत्री देवेंद्र सिंह ने 8.10 एसजीपीए, रंजना देवी पुत्री देवेंद्र सिंह ने 8.05 एसजीपीए के साथ नौवां स्थान, और वैशाली चौहान, शीलम ठाकुर, संगीता कुमारी व नेहा चौहान ने 8.00 एसजीपीए प्राप्त कर संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story