सांसद भारत दर्शन का छठा दिन, मेधावी छात्रों के दल ने केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
सांसद भारत दर्शन का छठा दिन, मेधावी छात्रों के दल ने केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात


शिमला, 31 अक्टूबर (हि. स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे संस्करण में 21 छात्रों व दो अध्यापकों का दल गुजरात भ्रमण के बाद मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचा।

नई दिल्ली पहुंचने के पश्चात छात्रों के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज मेरे हमीरपुर के मेधावियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी नितिन गडकरी व स्मृति ईरानी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं दोनों नेताओं का मेरे क्षेत्र के बच्चों को समय देने हेतु धन्यवाद देता हूं।

केंद्रीय मंत्रीगणों ने बच्चों के साथ समय बिताते हुए उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और अपने बचपन की यादें भी साझा कीं। बच्चों ने भी दोनों वरिष्ठजनों का आदर करते हुए हिमाचली रीति रिवाज से उनका सम्मान किया।

ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रीगणों से स्नेहिल भेंट के पहले बच्चों को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया जहां उन्हें भारतीय वायु सेना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गईं ताकि उनमें देशभक्ति की भावना प्रगाढ़ हो।

हिंडन एयर बेस पर जाकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे और वहां उपस्थित अधिकारियों से वार्तालाप कर अपनी विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को शांत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story