तीन दिवसीय तत्तापानी लोहड़ी मकर संक्रांति मेला संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय तत्तापानी लोहड़ी मकर संक्रांति मेला संपन्न


मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के करसोग उपमंडल के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तत्तापानी में आयोजित तीन दिवसीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हो गया। मेले के समापन समारोह में एसडीएम करसोग गौरव महाजन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। मुख्यातिथि एसडीएम गौरव महाजन ने अपने संबोधन में मेला समिति, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए, भविष्य में भी इस परंपरा को इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि तत्तापानी लोहड़ी मकर संक्रांति मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान दिनेश कुमार एवं उप प्रधान वीरेंद्र कपिल ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं एवं लोकगीतों की झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story